
Almora: खबर अल्मोड़ा से है। जहां रैमजे हीरा डूंगरी (एनटीडी) मैदान में आयोजित मोहन लाल वर्मा मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बजरंगी टाइटन की टीम ने एएफसी खत्याड़ी को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे सनी ने अपनी टीम के लिए शानदार दो गोल किए। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल सोमवार शाम चार बजे से जेएमएफसी और रानीखेत अंबेडकर (एफसीके) बीच खेला गया।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजकों की ओर से जीतने वाली टीम को 11 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, रनर अप टीम को पांच हजार और ट्राफी दी जाती है।