मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे रहा बंद, चंपावत में पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत

हाईवे बंद होने से टनकपुर की तरफ आ रहे करीब 30 से ज्यादा वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं। एसडीएम अनिल चन्याल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। जिला अधिकारी नरेंद्र भंडारी ने टीम को हाईवे शीघ्र खोलने के निर्देश दिए हैं।मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को कुमाऊं मंडल में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। भूस्खलन और मलबा गिरने से मंडल में 17 सड़कें बंद हो गईं। इससे यातायात प्रभावित रहा। चंपावत जिले के बाराकोट के नौमाना में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
तीन जगह मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। इस मार्ग पर 30 से अधिक वाहन फंसे हैं। पहाड़ी से लगातार मलबा आने से काम पर असर पड़ा रहा है। मलघाट नामक स्थान पर चट्टान टूटने से शुक्रवार को चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-घट्टाबगड़ सड़क भी बंद हो गई। सड़क पर मलबा और पत्थर आने से लगभग साढ़े तीन घंटे तक यहां यातायात ठप रहा।