
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलते ही भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है। बारिश के बाद भूस्खलन से टनकपुर-तवाघाट एनएच के सौ घंटे से बंद रहने से भारत-चीन सीमा से सटे 47 से अधिक गांवों की 30 हजार की आबादी मुश्किल में आ गई है।
आपको बता दें कि सड़क बंद होने से राशन, रसोई गैस आदि की आपूर्ति ठप हो गई है। उधर मौसम विभाग ने मंगलवार को कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत, यूएसनगर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, चमोली जिले के सोनला गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के बाद सड़क से होकर पानी और मलबा घरों में घुस गया। पिथौरागढ़ के धारचूला में मल्ली बाजार, खड़ी गली में आपदा के बाद दुकानों में ताले हैं। जिससे 60 से अधिक दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट है।