उत्तर प्रदेश
UP TET परीक्षा में Paper Out कराने वाला गिरफ्तार, जांच हुई तेज..

यूपी टीईटी परीक्षा में पेपर आउट कराने वाला शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में है। एसटीएफ की लखनऊ टीम ने शुक्रवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे से यूपी टीईटी परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्य को दबोचा है। एसटीएफ टीम ने उसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए। परीक्षा नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। आरोपी पेपर लीक मामले में फरार चल रहा था।
बीते साल नवंबर में हुई थी परीक्षा:
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 28 नवंबर 2021 को टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका पर्चा लीक हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। फिलहाल इस मामले में अब अग्रिम कार्रवाई जारी है।