News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक

सड़क की हालत खस्ता, यहां ग्रामीणों ने बोला हल्ला……..

Listen to this article

Nainital :शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग पिछले लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर बने गड्ढों और उड़ती धूल से ग्रामीणों को रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग पर वाहन रोककर प्रदर्शन किया।

मल्ला वर्धो के ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में तल्ला वर्धो, मल्ला वर्धो, नैनीचेक और रतौड़ा के ग्रामीणों ने मार्ग पर वाहन रोक दिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र में सबसे अधिक खनन पट्टे और स्टोन क्रशर हैं। स्टोन क्रशरों के डंपरों से मोटर मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। परेशान ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक वाहनों को रोककर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना पर मौके पर पहुंचे बेतालघाट तहसीलदार नंदन सिंह नेगी ने ग्रामीणों को मार्ग को सही कराने का आश्वासन दिया। तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजकर ग्राम सभा में खनन न्यास निधि से सड़क में डामरीकरण और सीसी निर्माण का कार्य कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में त्रिभुवन सिंह, हरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, पुष्कर मेहरा, दीपक सिंह, सुरेंद्र सिंह मेहरा, गोपाल सिंह, बनवारी गिरी महाराज, पंकज सिंह, प्रिंस मेहरा, प्रदीप मेहरा, रणजीत सिंह, गोविंद सिंह, पूरन बोहरा, रवींद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो