पेपर लीक प्रकरण के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा : रावत

Dehradun: रामनगर (नैनीताल)। पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ कर रही है। जांच पड़ताल में जो भी नाम आ रहे है उनके खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कही। वह रामनगर डिग्री कॉलेज में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के लोकार्पण अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड के प्रत्येक ब्लॉक में एक महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। ताकि उच्च शिक्षा के लिए पलायन न करने पड़े। उनके मंत्रालय संभालते समय 62 प्रतिशत फैकल्टी थीं, आज 92 फीसदी कार्यरत हैं। बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों को डिग्री मिलने के साथ रोजगार की व्यवस्था भी हो जाए। इसके लिए तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति में वैदिक गणित, संस्कृत, रामायण आदि विषयों को शामिल किया जा रहा है। रामनगर डिग्री कॉलेज में 55 हजार किताबें हैं।