
Dehradun: उत्तराखंड में कोराेना केसों की रफ्तार कम हुई तो बाकि जानलेवा बीमारियों में तेजी आनी शुरू हो गई है। टायफाइड, पीलिया जैसी बीमारियां मानसूनी बरसात में एक बार फिर पांव पसारने लगी हैं।
आपको बता दें सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगह रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल में तो जांच के दौरान हर पांचवां व्यक्ति इन बीमारियों से पीड़ित मिल रहा है।
वहीं, रोगियों के बढ़ते दवाब से उन्हें भर्ती करना भी अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। बढ़ती बीमारियों के पीछे चिकित्सक प्रदूषित पानी और खानपान को वजह बता रहे हैं। सीमांत के अस्पताल इन दिनों रोगियों के दबाव से जूझ रहे हैं। दरसअल वर्तमान में वायरल का प्रकोप चल रहा है।