
Haridwar: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लगभग सूची जारी कर दी है। इसी कड़ी में अब नामांकन प्रक्रिया भी की जा रही है और नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियां भी की जा रही है। आपको बता दे कि धर्म नगरी हरिद्वार में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया यहां शुरू हुई। हालांकि नामांकन के पहले दिन यहां किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। वही 22 जनवरी को आखरी शनिवार और 23 जनवरी को रविवार के अतिरिक्त 26 जनवरी को नामांकन नही होगा। जबकि 28 जनवरी तक चलने वाले नामांकन प्रकिया में प्रत्याशी के साथ केवल 02 प्रस्तावक ही जा सकेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर किसी भी बाहरी का प्रवेश वर्जित रहेगा। नामांकन जुलूस पर भी इस दौरान पूरी तरह से प्रतिबंध है।
आपको बता दे कि इस दौरान एसपी सिटी को इस पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि शांति से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया जाएगा। साथ ही इस मौके पर अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अपराधिक कार्य किया जाता है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।