बारिश का दिखा असर, कई घर पानी से हुए लबालब……….

Nainital : सोमवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से भीमताल, भवाली और गरमपानी इलाके में कई घरों, दुकानों में मलबा घुस गया। गोशाला में मलबा घुसने से एक मवेशी की मौत हो गई। भवाली में तीन लोग बाल-बाल बच गए। गरमपानी में शिप्रा नदी के उफनाने से घंटों खनन वाहन फंसे रहे। गरमपानी क्षेत्र में दो अस्थायी पुल बह गए। विधायक और अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
सुबह चार बजे तेज बारिश से खुटानी बरसाती नाले के उफान पर आने से ब्लॉक रोड पर छह दुकानों में मलबा घुस गया। ब्लॉक रोड निवासी तारा बर्गली, मोहन सिंह, दीवान सिंह, पूरन जोशी, मदन बिष्ट, नंदन सिंह की दुकानों और घरों में मलबा और पानी जमा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री और विधायक को समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं, फिर भी समस्या का स्थायी नहीं हो रहा है। बाईपास मार्ग पर जीवन लाल, कुंदन लाल और विशनलाल के मकानों में मलबा भर गया। उनके मकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया। सभासद दीपक कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया।
लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्वयं जेसीबी चालक को दो हजार रुपये देकर ब्लॉक रोड से मलबा हटवाया। नगर पंचायत की जेसीबी से भी मलबे हटाया गया। लोगों ने घरों, दुकानों में मलबा घुसने के लिए सिडकुल, सिंचाई विभाग, नगर पंचायत, लोनिवि को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सड़क और नालियों से पिछली आपदा में आए मलबे को नहीं हटाए जाने के कारण दोबारा दिक्कतें हो रही हैं।