ग्रामीणों के मौन प्रदर्शन पर जिम्मेदारों के आंख-कान बंद

Nainital: । तहसील भिकियासैंण के ग्राम पंचायत मडुली स्थित ग्राम कनगड़ी में करंट से झुलसी महिला को पांच महीने बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। वह घर पर ही जिंदगी की जंग लड़ रही है। परिजन और पड़ोसी गांव में ही मौन प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अफसर और जनप्रतिनिधि न सुन रहे हैं न ही देख रहे हैं।उनके बेटे ने इस मामले में राजस्व क्षेत्र में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी मगर कुछ नहीं हुआ।
हमको न्याय चाहिए
परिजन और पड़ोसी रोजाना एक स्थान पर एकत्र होते हैं और हमको न्याय चाहिए लिखा बोर्ड सामने रखकर मौन प्रदर्शन करते हैं। जगदीश नैलवाल, दीपक नैलवाल, विनोद, गोपाल पपनै, धीरज, कन्नू, गिरीश और चंपा नैलवाल कहते हैं कि पुलिस-प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में ज्ञापन भेजने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों के पास तहसील मुख्यालय आने-जाने के लिए पैसा नहीं है इसलिए गांव में ही मौन प्रदर्शन के माध्यम से न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।