उत्तराखंडसामाजिक

प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ हुआ समापन

Listen to this article

Uttarakhand: उत्तराखंड के प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही समापन हो गया है. बुधवार को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली। हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से मां के दर्शन कर उन्हें भावुक विदाई दी.

सुबह से ही नंदा देवी मंदिर में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए सैलाब उमड़ा हुआ था. दिन में चंद वंशज केसी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना की. बुधवार शाम मां नंदा सुनंदा की जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. भक्त भजन कीर्तन एवं जयकारों के साथ मां की शोभा यात्रा में शामिल हुए.

वहीं, शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारम्भ हो लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए देडयोड़ी पोखर तक पहुंची, जहां तल्ला महल से पुरोहितों ने मां की शोभा यात्रा की आरती उतारी.

समापनजिसके बाद मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा. जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया. इसी के साथ ही अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेला सम्पन्न हो गया.

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो