फीचर्डमनोरंजन

फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला रिव्यु आया सामने, जानें मिले कितने स्टार

Listen to this article

Entertainment: एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जिस फिल्म का इंतजार लोगों का था वह बस रिलीज होने से 1 दिन दूर है। इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें लगा रखी है। फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले ही फिल्म का पहला रिव्यु भी सामने आ चुका है, जिसे एक नामी व्यक्ति ने किया है, जिनके मुताबिक फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर पूरी तरह खरा नहीं उतरने वाली है। हम बात कर रहे हैं सेंसर बोर्ड मेंबर संधू की, जिन्होंने इस फिल्म को सेंसर रूप में देखा है। इसके बाद वह फिल्म को लेकर अपनी राय सामने रखने से खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने इसे इसे 2.5 स्टार दिए हैं।

आलिया का दिखा शानदार अंदाज

फिल्म को देखने के बाद अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हुए उमेश संधू ने लिखा रणबीर कपूर फिल्में बहुत कंफ्यूज लगे हैं। उन्हें पता ही नहीं वह क्या कर रहा है। आलिया भट्ट फिल्म में शानदार लगी है। वहां मौनी रॉय बहुत खराब लग रही है। उनकी एक्टिंग बहुत लाउडस्पीकर  है। जबकि अमिताभ बच्चन पूरी गरिमा में है सिर्फ दुख इस बात का है कि उन्हें कम फुटेज मिली है।

इसके आगे उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा फेंटेसी एडवेंचर फिल्में बॉलीवुड में कम होती है। अपना आईना मुखर्जी को साहसी होने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं,  जो अपनी दिखाने वालों ने छुआ भी नहीं है लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले कहानी बिल्कुल औसत है और कभी-कभी बहुत खराब है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो