ईद मिलने गई किशोरी को नशीला पेय पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म तो ओला कैब चालक ने की महिला से छेड़छाड

Dehradun : अपनी सहेली के साथ ईद मिलने गई किशोरी को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में, किशोरी को गांव के बाहर सड़क पर छोड़ युवक फरार हो गए। पुलिस ने किशोरी की सहेली समेत आरोपित दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव की एक युवती उसकी पुत्री की सहेली है। जिसका अक्सर उनके घर आना जाना था। तीन मई को ईद के दिन दोनों ईद मिलने गांव गए। लेकिन, जब काफी समय बाद भी वे नहीं लौटे तो उन्होंने पुत्री की तलाश की।
बेहोशी की हालत में अपनी बेटी मिली
देर शाम उन्होंने सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंचकर पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस चौकी से जब वह घरलौट रहे थे, तो गांव के बाहर सड़क पर उन्हें बेहोशी की हालत में अपनी बेटी मिली। होश में आने पर उनकी बेटी ने बताया कि उसकी सहेली ने गांव में शाहनवाज निवासी नगला व सोनू निवासी कासमपुर बुड्ढाहेडी थाना पथरी से मिलवाया। उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलवाई। जिसके कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगे।