News Articleउत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

नातिन को बिस्‍तर पर बैठाकर शौच के लिए गई महिला, वापस आकर देखा तो गायब मिली बच्‍ची

Listen to this article

Haridwar: कलियर थाना क्षेत्र के साबरी लंगरखाने के पास से एक चार साल की बच्ची का मंगलवार की सुबह अपहरण हो गया है। पुलिस के मुताबिक उप्र के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के डूंडाहेडा गांव निवासी पुष्पा देवी अपनी चार साल की नातिन रिया और आठ साल के बेटे के साथ करीब दो माह पहले कलियर में आई थी।

शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई

मंगलवार की सुबह को वह दोनों को साबरी लंगरखाने के बाहर बिस्तर लगाकर उस पर बैठाकर शौच के लिए चली गई। थोड़ी देर बात आई तो उसकी नातिन रिया गायब थी। यह देख महिला घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दी

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आसपास के थानों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

पहले भी कई बच्चों का इसी तरह से अपहरण हो चुका

रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। कई टीमें गठित कर दी गई है। वहीं महिला पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि कलियर में इससे पहले भी कई बच्चों का इसी तरह से अपहरण हो चुका है। तीन साल पहले बाइक सवार दो अपहरणकर्ता मां से चंद कदमों की दूरी पर लेटे एक डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर ले गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो