
Dehradun: आज यानी कि मंगलवार से उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेगी। कहा जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है।
इसी के चलते एक बार फिर से गैरसैंण का मुद्दा गरमा गया है. जी हां इसके चलते एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपवास करेंगे। वही सदन के भीतर और बाहर जनसभाओं के इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।
इसी कड़ी में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आदेश चौहान राजेंद्र भंडारी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सीढ़ियों पर बैठकर हंगामा किया।