The Kapil Sharma में अब नहीं नजर आएंगी भारती सिंह, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Entertainment: एक तरफ कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशी की खबर है कि कपिल शर्मा शो फिर से टीवी में वापसी कर रहा है। लेकिन कई पुराने कॉमेडियन ने इस शो का साथ छोड़ दिया है। जी हां इसमें अब भारती सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। लेकिन भारती ने शो क्यों छोड़ा उसके कारण का खुलासा आखिरकार हो गया है। खुद कॉमेडियन भारती ने बताया कि आखिरकार उन्हें शो क्यों छोड़ना पड़ा।
जानें पूरा मामला
द कपिल शर्मा शो में भारती सिंह के ना होने से यकीनन फैंस का मजाक थोड़ा किरकिरा होने वाला है। लेकिन भारती ने खुद बताया कि वह इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले उन्हें और ब्रेक की जरूरत थी, क्योंकि दूसरा शो लंबा चलने वाला है। हालांकि शो शुरू होने के बाद वह लोग दोबारा मेरे पास आए। लेकिन तब तक मैंने कहीं और कमिटमेंट दे दिया था। बता दे भारती सिंह चली सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा को खुश करते नजर आएंगे।
10 सितंबर से आएगा कपिल शो
पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई के अपने फैंस को हैरान कर दिया था। अब भारती सिंह को सामने आई एक खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से टीवी ऑन एयर होगा। बताया जा रहा है इस शो में कई नए चेहरे तो दिखाई देंगे लेकिन पुराने चेहरे से आप नहीं मिल सकेंगे।