
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रानी पोखरी के शांति नगर सामूहिक हत्याकांड सामने आया है। रानी पोखरी के शांति नगर में परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि आरोपी परिवार का मुखिया ही निकला, जिसने अपने ही 3 बच्चों के साथ पत्नी और बूढ़ी मां को भी बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, इस वारदात की सूचना मिलते ही रानी पोखरी एसओ शिशुपाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार को मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। यह घटना नागाघेर गांव में हुई। आरोपी ने किस वजह से ऐसी वारदात को अंजाम दिया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।