
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का रूप बदल गया है। इसके चलते झमाझम बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग में राज्य के पंच जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई थी। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था।
वहीं, मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक अगले 4 दिनों में पंच और छह जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और सात और आठ जुलाई को येलो वाली रहेगा 5 और 6 जुलाई को देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश से बहुत बारिश की आंशका है।
वहीं, दूसरी ओर साय और 8 जुलाई को नैनीताल बागेश्वर देहरादून जिलों में कहीं कहीं परी बारिश के असर है। इसके साथ ही 8 जुलाई के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है।