
Haridwar: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। जिसके चलते डोर टू डोर अभियान भी चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक सुरेश राठोर एक बार फिर से विधायक पद के रूप में प्रत्याशी बनकर चुनाव में उतरे हैं और वे डोर डोर-टू-डोर जाकर भाजपा के द्वारा किये गए कार्यों से जनता को अवगत करा रहे हैं। वही जनता से अपना आशीर्वाद देने की अपील कर रहे हैं। जनता को यह भी विश्वास दिला रहे हैं कि सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए तत्पर है।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को चुनावों का रिजल्ट सामने आएगा।