
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के बाद अब तराई और भाबर में भी बारिश ने दस्तक दे दी है। देहरादून हरिद्वार रुड़की नैनीताल हल्द्वानी मसूरी विकास नगर रुद्रपुर आदि शहरों में बारिश हुई।
भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश ने काफी हद तक राहत दी है। लेकिन बारिश के बाद जलभराव और नदियों के उफान पर आने की वजह से लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें बीते रविवार की रात से पर्वतीय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने लगा था, जिसके बाद से सोमवार की सुबह नैनीताल भीमताल और चंपावत से अधिक बारिश पड़ी है।
वहीं, बारिश और मलबा की वजह से नैनीताल जिले में सड़कों पर जलभराव आ गया है। साथ ही कई भवनों को भी आसन के नुकसान पहुंचा है।