
Dehradun: उत्तराखंड में बुधवार से बारिश की रफ्तार में कुछ कमी आई है। इसके चलते पहाड़ी जिलों के अलावा प्रदेश भर में अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वानुमान के अनुसार 22 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि राज्य के बाकी हिस्सों मौसम शुष्क रहेगा। 23 से 25 जून तक पूरे राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।
वहीं, मौसम विभाग ने कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है। मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 4 दिनों में मौसम साफ रहेगा। जबकि लगातार बारिश के बाद अब लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है।