जाम के झाम ने किया परेशान, सड़कों पर लगी वाहनों की कतार……..

Dehradun : देहरादून में सप्ताहांत पर शनिवार को फिर शहर के दो एंट्री प्वाइंट पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान आशारोड़ी और मोहकमपुर में वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को जाम से घंटों जूझना पड़ा। मसूरी जाने वाले वाहनों को शहर के बाहरी हिस्सों से ही जाने दिया गया। रविवार को भी शहर में जाम का कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला।
दरअसल, सप्ताहांत पर दिल्ली एनसीआर और दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग मसूरी का रुख करते हैं। इस दौरान हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को जोगीवाला से डायवर्ट किया जाता है। इस कारण कैलाश अस्पताल के सामने कट से भी संख्या में वाहन यू-टर्न लेने लगे। इसके चलते वहां पर लंबा जाम लग गया। लगभग डेढ़ घंटे तक वहां पर वाहन रेंग-रेंग कर ही चल पाए। इसी तरह का हाल दूसरे एंट्री प्वाइंट आशारोड़ी पर भी रहा।
यहां भी दिल्ली एनसीआर और दूसरे प्रदेशों के हजारों वाहन मसूरी जाने के लिए आए थे। वाहनों के दबाव के कारण आशारोड़ी में भारी जाम लग गया। इस बीच मसूरी जाने वाले वाहनों को शिमला बाईपास तिराहे से जीएमएस रोड होते हुए भेजा जा रहा था। इन सबके चलते लंबा जाम लग गया। हालांकि, शनिवार को राजपुर रोड पर जाम बेहद कम दिखाई दिया। इसका कारण था कि बाहर से आने वाले वाहनों को राजपुर रोड आने ही नहीं दिया जा रहा था।