News Articleउत्तराखंडक्राइमरुद्रप्रयाग

Kedarnath में हुक्‍का लेकर पहुंचे युवक मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने की कार्रवाई,

Listen to this article

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच हुक्का के साथ हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस केदारनाथ समेत सभी धामों की मर्यादा और पवित्रता बनाए रखने का हर संभव प्रयास में जुटी है।

कहा कि कुछ हुड़दंगी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के बीच कुछ अराजक तत्व हुक्का लेकर हुड़दंग मचा रहे थे, चौकी श्री केदारनाथ पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत तीन युवकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है। सभी से अपील है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बना कर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें।

यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस अथवा डायल 112 पर काल पुलिस को सूचित करें। कहा कि केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखें, ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जिससे न केवल आप ही बल्कि आपके परिवार और समाज को शर्मिन्दा होना पड़े।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो