Bigg Boss 16 में आमने-सामने होंगी TV की ये हसीन बहुएं..बोल्डनेस से घर में मचाएंगी बवाल!!

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ आज यानी 1 अक्तूबर से ऑन एयर होने जा रहा है। चंद घंटों बाद सलमान खान का यह रियलिटी शो टेलीकास्ट हो जाएगा, जिस वजह से बीबी हाउस के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट्स लिस्ट सामने आ गई है, जिससे खुलासा हुआ है कि हर बार की तरह शो के सीजन 16 में भी टीवी की मशहूर बहुओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जातने हैं कि ‘बिग बॉस’ के सीजन 16 में कौन सी टीवी बहू धमाल मचा सकती है।
टीना दत्ता:
सीरियल ‘उतरन’ से घर-घर में मशहूर हुई टीना दत्ता को लेकर बीते कई सीजन से खबरें आ रही हैं कि वह ‘बिग बॉस’ में एंट्री लेने वाली हैं। वहीं, अब टीना फैंस की इस डिमांड को पूरा करते हुए शो के सीजन 16 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। टीना काफी समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से धमाल मचाकर रखती हैं।
निम्रत कौर अहलूवालिया:
निम्रत कौर अहलूवालिया कलर्स टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। एक्ट्रेस सीरियल ‘छोटी सरदानी’ में मेहर के किरदार में अपने चाहने वालों के बीच जानी जाती हैं। निम्रत का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह ‘बिग बॉस’ के बाकी कंटेस्टेंट्स को बचकर रहने की बात कहती दिखी थीं।
प्रियंका चाहर चौधरी:
इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी शामिल है, जो ‘बिग बॉस 16’ में सभी को टक्कर देने आ रही हैं। प्रियंका टीवी सीरियल ‘उडारिया’ के लिए जानी जाती हैं लेकिन सीरियल में दिखाए गए लीप के बाद उनका किरदार खत्म हो गया है। हालांकि, ‘बिग बॉस’ में प्रियंका के साथ उनके को-स्टार अंकित भी दिखाई देंगे। अब देखना होगा कि शो में दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट बनते हैं या फिर एक-दूसरे के खिलाफ ही गेम खेलते नजर आते हैं।
सुंबुल तौकीर खान:
इस लिस्ट का आखिरी नाम टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर का है, जो सीरियल ‘इमली’ से दर्शकों के बीच मशहूर हुई हैं। सुंबुल ने इस सीरियल में इमली का किरदार निभाया था। सुंबुल का किरदार हाल ही में शो से खत्म हुआ है और ऐसे में उनके फैंस के लिए यह काफी बढ़िया खबर है।