
Champawat: चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की ओर से टिकट की दावेदारी न करने से निर्मला गहतोड़ी के टिकट की राह आसान हो गई। उपचुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा और इस ओर सक्रियता कम रहने के कारण खर्कवाल के चुनाव नहीं लड़ने पर पहले ही अटकलें लगाई जा रही थीं।
वहीं, उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट निर्मला गहतोड़ी को मिलने के बाद पूर्व विधायक खर्कवाल के भावी राजनीतिक कॅरिअर को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
हेमेश को राजनीति में करीब 28 वर्षों का लंबा अनुभव है। वर्ष 2002 से लेकर 2022 तक लगातार पांच बार वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट लेने में कामयाब रहे।