
Dehradun: पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गुजरात से गिरफ्तार शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी ने कई महीनों तक देहरादून में शरण ली थी। जी हां सोनीपत में एक हत्या के बाद उसने छिपने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ठिकाना बनाया था।
वहीं, पुलिस के मुताबिक अप्रैल में यहां से चला गया और 29 मई को उसने पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मुझसे वाले की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही दिल्ली पुलिस ने दो शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें मुख्य आरोपी फौजी ही है। जबकि दून में रची साजिश इसका कोई साक्ष्य नहीं है। कहा जा रहा है कि प्रियवर देहरादून में जरूर था। लेकिन उसने या उसके साथियों ने दूर में रहकर गायक की हत्या की साजिश रची थी। इसकी कोई अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।