
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी सरकार के पहले पूर्व बजट में भाजपा के दृष्टिपत्र की झलक साफ दिखाई दिए दी। सरकार ने बजट में एक तरफ से व्यापारी दुर्घटना, बीमा बढ़ाने, अंत्योदय परिवार वालों को तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने के लिए प्रावधान किया है।
वहीं, युवाओं और महिलाओं के लिए भी योजनाएं बनाई गई है। सरकार ने बुनियादी विकास के साथ लोकलुभावन योजनाओं को भी अर्जी दी है।
आपको बता दें भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले 9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी दृष्टि पत्र जारी किया था। इसमें वादा किया गया था कि उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर विकास के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कदम उठाए जाएंगे। जनता ने भाजपा के राष्ट्रपति भरोसा जताया और दो बार तिहाई बहुमत से बीजेपी को उत्तराखंड की सत्ता दिलाई।