News Articleउत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइम

इस पुलिसकर्मी ने उत्तराखंड मित्र पुलिस का नाम किया तार तार, पीड़ित से की बदसलूकी,

Listen to this article

UdhamSinghNagar: रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंम्प क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर गांव में किसी बात को लेकर अयूब खान नाम के लड़के के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और वह जैसे तैसे अपने घर में जान बचाकर पहुंचा तो फिर पीछे से आकर उसके साथ मारपीट की जिसकी वजह से वह डर से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।

जब इसकी सूचना बाहर गए उसके परिवार वालों को लगी तो आनन-फानन में उसके पिता मेराजुद्दीन ने थाना अध्यक्ष ट्रांजिट कैंम्प में दर्ज कराने गए तो उनकी प्रार्थना पत्र को फेंकते हुए उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें थाने से भगा दिया. जब इसकी सूचना मीडिया कर्मी और गांव वालों को लगी तो गांव वालों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद थाना ट्रांजिट कैंम्प में रख दिया. जब जाकर प्रार्थना पत्र लिया गया और रिसिविंग दी गई लेकिन जिस तरीके के साथ पीड़ित करता को प्रताड़ित किया गया .वह बहुत अमान्य घटना थी, जिस बाप का जवान बेटे के साथ इतनी बड़ी घटना हुई हो और थाना अध्यक्ष उसके साथ मुलजिम जैसा बर्ताव करता हुआ और मीडिया कर्मी से गाली गलौज और जेल भिजवाने और महिलाओं के साथ उत्पीड़न करता हुआ देखा जा सकता है, सवाल उठता है कि पीड़ित को पुलिस के ऊपर और डॉक्टर के ऊपर पूरा भरोसा होता है और पुलिस ही रक्षक की जगह राक्षस जैसी स्थिति पैदा कर ले तो वह मित्र पुलिस कहां से कहला सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो