
Delhi: दिल्ली की शराब नीति इन दिनों खूब चर्चा में है। ऐसे में इस नई नीति को हटाकर पुराने पैटर्न को वापस लाया जा रहा है। इसलिए दिल्ली में शराब की निजी दुकान बंद है। दरअसल , 1 सितंबर से पुरानी नीति के तहत शराब की बिक्री होगी। इसे लेकर आबकारी विभाग की निगरानी में सरकार की तरफ से चार निगम तैयारियों में लगे हुए हैं। पुरानी नीति को वापस लेने के साथ ही पहले सप्ताह में 300 से ज्यादा दुकानें खुलने का लक्ष्य है जो सितंबर में 500 तक हो जाएगी।
इतना है स्टॉक
1 सितंबर से शराब खरीदने वालों को भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे जी हां दिल्ली में 31 अगस्त को शराब की सभी निजी दुकानें बंद हो जाएंगी ऐसे में निजी वेंडर उतना ही शराब उठा रहे हैं जितना खबर 1 दिन में होती है आपको बता दें गिने-चुने ब्रांड की शराब की दुकानों में उपलब्ध है कई निजी दुकानों पर नोटिस चिपका कर दिए हैं कि यह दुकान कत्ल की रात को बंद हो जाएगी हालांकि ग्राहकों के लिए हाजिर से पुरानी नीति के तहत उन्हें निर्धारित कीमतों पर ही शराब खरीदने होगी।
ये होंगे बदलाव
लेकिन अब ऐसे ठाठ नहीं रहेंगे. 1 सितंबर से शराब की बिक्री पूरी तरह सरकारी हाथों में होगी. चार निगम शराब की बिक्री करेंगे और आबकारी विभाग निगरानी करेगा. कोई डिस्काउंट या ऑफर नहीं दिया जाएगा. राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (डीसीसीडब्ल्यूएस) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) ही शराब बेचेंगे.