
Almora: अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रैमजे हीरा डूंगरी खेल मैदान में आयोजित मोहन लाल वर्मा मेमोरियल 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाइनल मुकाबले में बजरंगी टाइटन की टीम ने जेएमएफसी एनटीडी की टीम को दो-शून्य से हराया। मैन ऑफ द मैच अंकित बोहरा रहे।
आपको बता दें कि फाइल मैच के विजेता और उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 11 हजार नकद और विजेता ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पांच हजार और ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया।
वहीं, टूर्नामेंट के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बजरंगी टाइटन के कवि, बेस्ट गोल कीपर मोहित अधिकारी, गोल्डन बूट जीतने वाले सनी, बेस्ट डिफेंस प्रियांशु बिष्ट, इमर्जिंग प्लेयर क्षितिज अग्रवाल, बेस्ट फॉरवर्ड योगेश को अन्य अतिथियों ने पुरस्कार दिए। मैच के रेफरी ताबिश सिद्दीकी, असिस्टेंट रेफरी सार्थक रौतेला और लोकेश रावत थे।