
Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में मेहरा स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित पूरन सिंह लटवाल मेमोरियल टी-10 मुकाबले के फाइनल में जय मां वैष्णवी की टीम विजयी रही।
दरअसल रविवार को आयोजित मुकाबला मां वैष्णवी तथा पावर हिटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पावर हिटर्स की टीम ने 10 ओवरों में 88 रन बनाए। राजेंद्र राणा ने 31 और सोनू जोशी ने 23 रन बनाए। सौरभ भंडारी, हेम आर्य और निखिलेश बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि जवाब में जय मां वैष्णवी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेटों से मैच जीत लिया। विजय बोरा ने 38 और प्रदीप कार्की ने 23 रन बनाए। पंकज रौतेला ने दो विकेट झटके। विजय बोरा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन चुना गया।