चोरों के हौंसले बुलंद, देवलीखेत-सिलोर मार्ग पर रेडियम पीलर चुराते तीन गिरफ्तार

Almora : देवलीखेत-सिलोर महादेव मोटर मार्ग पर सलोनी क्षेत्र में रेडियम पिलर चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी रेडियम पिलर चोरी कर वाहन में भर रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों को गिरफ्तार कर ताड़ीखेत चौकी लाया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला सोमवार रात का है।
सोमवार रात नौ बजे सड़क पर ग्रामीणों को लोहा तोड़ने की आवाजें आईं। सलोनी निवासी ललित सिंह, पूरन सिंह, आनंद सिंह, हरीश सिंह आदि सड़क पर पहुंचे तो तीन लोग रेडियम पिलर तोड़ रहे थे और 39 रेडियम पीलर तोड़कर वे वाहन (वीके 18 सीए 6246) में भर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोपी मुरादाबाद निवासी मोहम्मद सादाब, मतीन अहमद, शाकिर आरिफ पकड़ लिया।
तीनों आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट और अभद्रता करने का प्रयास किया। इस बीच अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले एक पिकप भी वहां से रवाना कर दी गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर उपराजस्व निरीक्षक और कानूनगो पहुंचे। तीनों आरोपियों को ताड़ीखेत चौकी ले आए। उप राजस्व निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि धारा 379 और 427 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन अवैध तस्करी होती रहती है। राजस्व पुलिस क्षेत्र की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। शिकायत करने पर ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होती है। ग्रामीणों ने इस संवेदनशील सड़क पर सतर्कता बरतने की मांग की है।
ग्रामीणों ने लोहा तोड़ने की आवाज सुनी तो सड़क पर पहुंच गए और तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया। राजस्व पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।-हनीफ बेग, कानूनगो, ताड़ीखेत क्षेत्र।