
Nainital: आज यानी की शुक्रवार को बाघ दिवस है। लेकिन इस बार का बाघ दिवस उत्तराखंड और जिम कॉर्बेट के चाहने वालों के लिए बेहद विशेष है। भारत छोड़ते वक्त कॉर्बेट ने जो बंदूक कालाढूंगी में अपने साथी को उपहार दी थी उसे नया वारिस मिलने वाला है। 4 साल से बंदूक नैनीताल जिले के कालाढूंगी में लावारिस पड़ी थी।
आपको बता दें कि जिम कॉर्बेट केन्या जाते वक्त ये बंदूक कालाढूंगी निवासी अपने करीबी सहायक शेर सिंह नेगी को दे गए थे।
वहीं, उन्होंने कहा कि नेगी की मौत के बाद तीन दशक तक उनके बेटे त्रिलोक सिंह ने बंदूक को सैलानियों के लिए संभाल कर रखा। अब ये बंदूक शेर सिंह की तीसरी पीढ़ी के नाम दर्ज होने जा रही है।