
उत्तराखंड चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में हलचल भी जारी है। वही सबकी निगाहें भाजपा के प्रत्याशियों पर टिकी है कि आखिर किस सीट से भाजपा किस प्रत्याशी को टिकट देती है। जानकारी के मुताबिक भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि आज ये लिस्ट जारी हो सकती है।
गौरतलब है कि देर रात तक उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों के पैनल पर मंथन हुआ। इनमें से 60 से अधिक सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके अलावा सभी मंत्रियों के टिकट भी फाइनल हो गए हैं।