कोरोना को हराना है टीका जरुर लगवाना है…

Nainital: दो साल पहले फैले कोरोना वायरस ने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया। अपना देश भी इससे अछूता नहीं रहा। महानगरों से लेकर गांवों तक लॉकडाउन की स्थिति बनी और लोगों को घरों में कैद होकर रहना पड़ा। इससे बचाव के लिए सरकार ने युद्धस्तर पर कोरोना टीकाकरण कराया। पहली और दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज लगाकर लगाकर लोगों की जान बचाई गई। टीकाकरण अभियान अब भी जारी है। स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना का टीका लगाएं ताकि वह स्वयं स्वस्थ रहे और समाज को भी इस बीमारी से बचाया जा सके।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि सरकार की पहल पर जिले भर में व्यापक स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है। बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं और अपने पाल्यों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाए। कोरोना टीकाकरण कराकर हम स्वयं तो बीमारी से बचेंगे ही, अपने आसपास के लोगों को भी इससे बचने में मदद कर सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है।