देशभर में आज 3615 Corona+ मरीज..संक्रमण दर में भी मिली गिरावट, हुई इतनों की मौत!

देश में कोरोना मामलों में गिरावट जारी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 3,615 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,972 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार:
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने बताया, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 40,979 पहुंच गया है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,79,088 हो गई है।
24 घंटे में हुई 22 लोगों की मौत:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 22 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,584 पर पहुंच गई है। इन 22 मामलों में केरल के आठ पुराने मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,378 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है।