News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून
व्यापारियों ने लगाया इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप, चौकी घेरी

Dehradun: दुकान की किरायेदारी के विवाद में पीड़ित व्यापारी ने इंस्पेक्टर डालनवाला पर थाने में मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही व्यापारियों के साथ करनपुर चौकी का घेराव किया और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने दो दिन में जांच कर रिपोर्ट तलब करते हुए दो दिनों तक इंस्पेक्टर को अपने कार्यालय से अटैच कर दिया।
मामला ईसी रोड स्थित एक दुकान की किरायेदारी का है। दुकान के किरायेदार परमप्रीत सिंह हैं। वह मॉड्यूलर किचन का काम करते हैं। परमप्रीत का कहना है कि उन्होंने यह दुकान नदीम से किराये पर ली थी। तीन साल का अनुबंध था। पिछले साल नदीम की मृत्यु हो गई। इसके बाद नदीम की पत्नी साइसा और उनके ससुर जरीफ का विवाद हो गया। कुछ दिन बाद जरीफ की भी मृत्यु हो गई। अब इस दुकान पर अपना हक जताते हुए वह इसे खाली कराने के लिए कह रही थी।