
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। जी हां जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश बनी हुई है। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक रात भर चल रही बारिश के कारण ऋषिकेश से देवप्रयाग के मध्य व्यासी के समीप यात्रा मार्ग nh-58 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। यात्रियों को खासा दिक्कतें भी हो रही है।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद
आपको बता दें कि इस दौरान इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की गई है। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही समय रहते ही किसी घटना को होने से बचा लिया जाए। इतना ही नहीं बल्कि साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत से लोगों को श्रीनगर नरेंद्र मार्ग के लिए बदल दिया गया है।