
गलत ट्रेन में बैठने के बाद उतरते वक्त हुआ हादसा, आज घर पहुंचेगा जवान का शव
चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जनपद निवासी कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात जवान की ट्रेन से घर वापस लौटते वक्त हुए दःखद हादसे में मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार आज मृतक जवान का शव घर पहुंचने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखानगर चंपावत निवासी गौतम बहादुर (33) पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। वह रेजीमेंट से एक माह का अवकाश लेकर बुधवार को अपने घर आ रहे थे। इसके लिए वह ट्रेन में सवार हुए।
मृतक जवान के चाचा लाखन बहादुर ने कोटा सेना मुख्यालय के अधिकारियों से मिली सूचना का हवाला देते हुए बताया कि गौतम ने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। बुधवार को जब वह घर की ओर आ रहे थे तो कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमें से एक में गौतम बैठ गए। ट्रेन चलने लगी तो गौतम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला और आनन फानन में वह ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह प्लेट फार्म में गिर कर ट्रेन के साथ घसीटते चले गए। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक दो माह पहले ही अवकाश पर घर आये थे। उनके निधन की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार आज जवान गौतम का शव चंपावत पहुंचेगा।