प्रशासनिकरुद्रप्रयाग
मृत शिक्षक का किया गया Transfer, जारी किए जांच के आदेश

Rudraprayag: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां चार साल पहले गुजर गए एक शिक्षक का तबादला आदेश जारी कर दिया है.
इसके बाद असहज स्थिति में आई राज्य सरकार ने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।
आपको बता दें कि इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में इस संबंध में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने महानिदेशक बंशीधर तिवारी को एक समिति गठित कर इस मामले की तीन दिन में जांच पूरी करने तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।