Twin tower Noida! मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू, ये मार्ग रहेंगे बंद

Noida: ट्विन टावर गिराए जाने के बाद अब मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जी हां टावर से निकले 80000 टन मलबे में से 50000 टन बेसमेंट में भरा जाएगा। वहीं, बाकी बचे 30000 टन मलबे में से आधे का सफाया महीने भर में ही कर दिया जाएगा।
प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लागू हो रहे ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान को देखते हुए 1 अक्टूबर से पहले ही ज्यादा से ज्यादा मलवा को हटाकर सेक्टर-80 के कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। आपको बता दें कि मलबे को हटाने के लिए 90 दिन का समय निर्धारित किया गया है।
15 दिन के लिए ये रास्ता बंद
एमराल्ड कोर्ट और एटीएस सोसाइटी के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि लोग मलबे के ढेर के आसपास ना जा सके। हालांकि, गेझा की ओर से सोसाइटी की ओर आने वाला रास्ता खुला रखा गया है, ताकि निवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रदूषण से निपटने के इंतजाम
500 सफाईकर्मी व मजदूर तैनात
100 वाटर टैंकरों की व्यवस्था
1000 डंपर का किया जागएा इस्तेमाल
22 एंटी स्मॉग गन लगाई गईं
06 स्वीपिंग मशीनों की मदद