उत्तराखंड

तेज रफ्तार का कहर! उत्तराखंड में सड़क सांसों में दो की मौत, 5 घायल

Listen to this article

Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार तेज रफ्तार के चलते हादसों का कहर जारी है। जी हां शनिवार को उत्तराखंड के 2 जिलों से तेज रफ्तार के मामले सामने आए हैं। इसके चलते लोगों ने अपनी जान भी गवाही है। वहीं, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पहले हादसा 

Shrinagar: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 पर कीर्ति नगर रामपुर पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे। 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि 5 लोग रूद्रप्रयाग के रहने वाले हैं, जो कार से देहरादून जा रहे थे तभी रामपुर पुल के समीप यह हादसा हो गया। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

दूसरा हादसा

Rishikesh: जिले के अंतर्गत शनिवार देर शाम की पटवारी मोटर मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गय। ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ क्षेत्र कोठगी में एक आवश्यक सामग्री लेकर ट्रक पहुंचाता है। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरा। इसमें 3 लोग सवार थे हादसे में ट्रक चालक मनीष बहादुर तो बच गया। जबकि अनिल कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो