
Chamoli: चमोली के कर्णप्रयाग में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पिंडर नदी में छलांग लगाने दो युवतियां पहुंची। वही जैसे ही इस मामले की जानकारी लोगों को लगी। तो मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वही कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस क्रमी ने युवतियों को जैसे तैसे बचाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
यूं बचाया दोनों युवतियों को
आपको बता दे कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो युवतियो आपस में हाथ में रस्सी बांध मुख्य सड़क से नीचे उतर पिंडर नदी के पास जाती देखी गयी। जिसपर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी विनोद पंवार द्वारा उन युवतियों के इरादे ठीक न भाप तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा युवतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लगातार उन्हें ऊपर आने को बुलाया गया। इस दौरान जैसे ही उन युवतियों द्वारा पिंडर नदी में छलांग लगाने की कोशिश की गई तभी पुलिस कॉन्स्टेबल विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते द्वारा एक दम से दोनों युवतियों को पकड़ लिया और उन्हें घाट पर खींच लिया।