
Uttarakhand: गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन कर रहे सिद्धार्थ राणा और सागर, निवासी कुल्लू भान्नू ने 2 माह पूर्व अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था।
आपको बता दें शनिवार को दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर अपना सामान लेने गए तब पानी का बहाव कम था। लेकिन जैसे ही वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जलस्तर बढ़ गया ,जिस कारण दोनों डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और लाइट की मदद से दोनों युवकों का रेस्क्यू किया
स्थानीय लोगों और यात्रियों को बरसात मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी की तरफ जाने की सलाह दी है। बता दे कि 15 जून को केदारनाथ दर्शन लौटकर एक या 3 दिन आते समय बह गया था