सुयाल नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

Almora :धारानौला क्षेत्र के विश्वनाथ स्थित सुयाल नदी में नहाने गए तीन युवकों में से दो की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को अजय कुमार (19) पुत्र दीप चंद्र निवासी बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा अपने दोस्त अभिषेक भारती (23) पुत्र धीरेंद्र बहादुर निवासी मकेड़ी और करन सिंह (18) पुत्र कैलाश बाबू निवासी जेल परिसर पोखरखाली के साथ सुयाल नदी में नहाने गया। बताया जा रहा है कि यहां पहुंचने के बाद अभिषेक और करन नदी में उतर गए जबकि अजय कुमार नदी किनारे लेट गया। कुछ देर बाद अजय की नींद खुली तो उसे करन और अभिषेक कहीं नजर नहीं आए। उसने वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को दोस्तों के गायब होने की बात बताई।
दोनों दोस्तों के नदी में नहाने के लिए जाने की बात पता चलने पर ग्रामीणों ने नदी में उतरकर देखा। थोड़ी देर की तलाश में ही करन और अभिषेक के शव बरामद हो गए। ग्रामीणों ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दी। एसडीआरएफ प्रभारी गजेंद्र सिंह परवाल, अल्मोड़ा थाने के एसएसआई अंबी राम और एनटीडी चौकी प्रभारी बृजमोहन भट्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस ने पूछताछ कर मृतकों का ब्योरा जुटाया। एसएसआई अंबी राम ने बताया कि करन और अभिषक की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि अजय नदी में नहाने के लिए उतरा नहीं था। दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।