
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 3200 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि अब तक कुल 7438 मरीजों की मौतें हो चुकी है। वही पिछले 24 घंटे में 676 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 336353 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 12349 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 92.55 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.48 प्रतिशत पहुंच गई है।
वही अगर प्रत्येक जिले में देखा जाए तो। देहरादून में 1030 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 429, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 165, टिहरी में 112, पिथौरागढ़ में 58, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी जिले में 62 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।