
Dehradun: उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जब टीम ने पाकिस्तान बॉर्डर से 40 किलोमीटर डोगरा फरीदकोट से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुआ व्यक्ति गैलेक्सी कंपनी का मालिक है। जिसका नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बदमाश के पास से डेबिट कार्ड्स,मोबाइल फ़ोन और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि आरोपियों द्वारा देहरादून के निवासी से लगभग पंद्रह लाख की धोखाधड़ी की गई। फर्जी वेबसाइट बनाकर। जबकि इसका कारोबार विदेश से किया जा रहा था। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।