मध्य हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भूमिगत गैस पाइपलाइन फटी, मची अफरा तफरी

हरिद्वार : मध्य हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भूमिगत गैस पाइपलाइन फटने से अफरा तफरी मच गई। पास में ही साप्ताहिक पीठ बाजार में खरीदारी कर रहे लोग इधर से उधर भागने लगे।
जेसीबी का पंजा लगने से फटी गै स पाइप लाइन
ऐसा बताया गया है कि पाइपलाइन नाला सफाई के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से फटी है। सूचना मिलते ही रानीपुर, ज्वालापुर पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग और गेल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गैस पाइपलाइन बंद कर उसे ठीक करने का कार्य मंगलवार देर रात तक चल रहा था।
पाइपलाइन लीक होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
भगत सिंह चौक पर नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान नाले की सफाई कर रही जेसीबी का पंजा वहा से गुजर रही गेल की गैस सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में लग गया, जिससे पाइपलाइन लीक हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस कर्मियों के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
नगर निगम के कर्मचारी काम को छोड़कर वहा से निकल गए। गैस पाइपलाइन फटने की सूचना पर रानीपुर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली से पुलिस कर्मियों के साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।