
देहरादून: गुरुवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को बलबीर रोड पर टक्कर मार दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीड़ित को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डालनवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत गुरुवार रात लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बलबीर रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है, जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई है। जिस पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा घायल को उपचार को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।मृतक के शव को अस्पताल मोर्चरी रखा गया,पंचायत नामा की कार्यावाही कल प्रातः की जाएगी।
मृतक का नाम पता-विनोद कुमार पुत्र गुरु चरण सिंह निवासी पूर्ण बस्ती डालनवाला देहरादून उम्र 31 वर्ष