उत्तर प्रदेशराजनीति
UP: BJP ने अपने विधायकों को सौंपी जिम्मेदारियां, पढ़ें पूरी खबर

Lucknow (UP): उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सत्ता बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि कई विधायकों को सचेतक बनाया गया है। इनमें रामचंद्र यादव, कृष्णा पासवान, अमित अग्रवाल, अनुराग सिंह, राजीव गुंबर, राजीव सिंह उर्फ बब्बू भैया, साकेंद्र प्रताप, सुरेंद्र मैथानी, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, विपिन कुमार डेविड।
वहीं, पियूष रंजन निषाद, सत्यपाल सिंह राठौर, राजीव सिंह पारीक्षा को सचेतक नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ नीरज बोरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।